संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धनंजय सिंह को मिली जमानत,

चित्र
 जौनपुर। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने  पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत मंजूर कर ली है लेकिन उनकी सजा पर रोक से इन्कार कर दिया है। इसी वजह से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने शनिवार 12 बजे यह फैसला सुनाया। फैसला गुरुवार को सुरक्षित कर लिया गया था। जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व सांसद एवं उनके साथी संतोष विक्रम सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के खिलाफ दायर आपराधिक पुनरीक्षण अपील में सजा निरस्त करने की मांग की गई थी। जमानत तो मिल गई लेकिन स्थगन नहीं मिला। पूर्व सांसद का कहना था कि अपील निस्तारण तक सजा का आदेश स्थगित रखने के साथ उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। राज्य सरकार की तरफ से वकीलों ने धनंजय सिंह के आपराधिक इतिहास में नहीं जोड़े गए मुकदमों के साथ दिल्ली लखनऊ के अपराधिक मामले की जानकारी दी थी। कहा कि कई मामलों में ट्रायल चल रहा है, ऐसे में जमानत देना उचित नहीं होगा, जबकि धनंजय सिंह के वकील का कहना था कि राजनीतिक द्वेषवश झूठा फंसाया गय...

अराजक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट

चित्र
 अराजक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट  महराजगंज (जौनपुर) अराजक तत्व नहीं ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए शिलापट्ट को तोड़ दिया।पूर्व प्रधान की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल  में जुटी। थाना क्षेत्र के कोल्हुआ ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2017-18 मैं 14वां वित द्वारा में मुख्य मार्ग से महेंद्र प्रताप सिंह के घर तक खडंजा निर्माण का कार्य किया गया था।जिसकी कुल लागत लगभग ढाई लाख थी।जिसका शिलापट्ट खंड विकास अधिकारी महराजगंज सतीश चंद्र पांडे द्वारा मुख्य मार्ग पर लगवाया गया था।उक्त शिलापट्ट पर ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार सिंह, अवर अभियंता एवं तत्कालीन ग्राम प्रधान का नाम लिखा हुआ था।लेकिन 21 अप्रैल को अराजक तत्वों द्वारा उक्त शिलापट्ट तोड़ दिया गया। इस संदर्भ में पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि रंजिश बस अराजक तत्वों द्वारा मेरा नाम हटाने की गरज से उक्त शिलापट्ट तोड़कर ग्राम पंचायत संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन 5 दिनों बाद भी पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे...

यूपीएससी में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

चित्र
 यूपीएससी में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान जौनपुर महराजगंज के खजुरन निवासी  स्नेहिल कुंवर सिंह ने यूपीएससी 2023 में  534 वी रैंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान। मौजूदा समय में अपर सिविल जज आज़मगढ़ के पद पर कार्यरत स्नेहिल कुंवर जी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा,2022 में चौथी रैंक प्राप्त कर चयनित हुए थे।इनके पिता  सुनील कुमार यूनियन बैंक में उप क्षेत्र प्रमुख ग़ाज़ीपुर के पद पर तैनात हैं। बड़े भाई अमित कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक, अमिहित, जौनपुर व मंझले भाई अंकित कुमार सिंह आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने के बाद जापान में कार्यरत हैं।  इनकी सफलता से उत्साहित ग्रामीणों ने गांव में आयोजित कार्यक्रम में स्नेहिल कुंवर को गुलदस्ता अर्पित कर बधाई दिया। उत्साहित ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान  रामचन्द्र, प्रधान दिनेश चन्द पाल , बृजेश पाल, सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

भगवान पिता तो संत मां के समान होता है

चित्र
आत्मीयता व्यसन मुक्ति से सुख शांति संभव भगवान पिता तो संत मां के समान होता है  (जौनपुर) स्थानीय बाजार एवं महराजगंज स्थित जेसीडी गंगाराम शिक्षण संस्थान में स्वामीनारायण सत्संग महिला मंडल की सभा में गुजरात से पधारी पूज्य सर्वेश्वर दीदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा भगवान पिता तो संत मां के समान होता है।जिस प्रकार एक बच्चे के जीवन में मां की आवश्यकता होती है।उसी प्रकार हमारे जीवन में संत रुपी मां की जरूरत होती है। जैसे मां बच्चे को साफ सुथरा कर पिता की गोद में डाल देती है।उसी प्रकार मां समान संत हमारी कुसंग,व्यसन आदि बुराइयों को दूर करके हमें भगवान रुपी पिता की गोद में डाल देते हैं।आत्मीयता के द्वारा ही जीवन में सुख शांति और मानवता का विकास संभव है। हिंसा अनाचार परिवार व समाज को अशांत बनाए हुए हैं।ऐसे में आत्मीयता का जीवन जीकर हम परिवार समाज व राष्ट्र को खुशहाल बना सकते हैं। आत्मीयता के द्वारा हम परिवार,समाज, राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के साथ अपना आत्म कल्याण भी कर सकते हैं। ब्यसन समस्त बुराइयों की जड़ है। इससे परिवार व समाज में विखंडन उत्पन्न हो रहा है।हम व्यसन मुक्त जी...