संदेश

अक्टूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अण्डर 14 यूपी क्रिकेट टीम में चयनित होने पर बधाई

चित्र
अण्डर 14 यूपी क्रिकेट टीम में चयन पर बधाई  तेजी बाजार (जौनपुर) भाजपा नेता विवेक सिंह "राजा" के जेष्ठ पुत्र अंचित सिंह उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम के लिए चयनित होने पर भाजपाईयों ने दिया बधाई। भाजपा नेता विवेक सिंह राजा के पुत्र अंचित सिंह सलामी बल्लेबाज हैं।ये लखनऊ मंडल से खेलते हुए उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम में जगह बनाई।  अंचित सिंह ने प्रदेश स्तर पर चयनित होने पर धनियामऊ मंडल भाजपा अध्यक्ष वलवीर गौड़,मैनबहादुर यादव, विनीत सिंह महात्मा, सुशील सिंह आदि ने जौनपुर को यूपी अंडर 14 टीम में प्रतिनिधित्व मिलने पर बधाई दिया है।

बदमाशों ने व्यवसाई को मारी गोली हुईं मौत

चित्र
बदमाशों ने गोली मारकर व्यव्साई को किया घायल,मौत जयप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू आरामशीन वाले की इलाज के दौरान मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के मडियाहूं थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीगांव नेवादा में चली गोली ।स्थानीय लोगो की सूचना के अनुसार हमलावर ३ लोग थे  दो फरार हुए और एक व्यक्ति को स्थानीय लोगो ने धर दबोचा जिसे बाद में स्थानीय पुलिस थाने ले गई।  जानकारी के अनुसार  जय प्रकाश सिंह (गुड्डू सिंह) पुत्र अवधेश सिंह उम्र ४५ वर्ष  आरा मशीन का कारोबार करते थे ।जिनपर आज शाम ५  से ५:३० बजे के आस पास घर के पास ही ३ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमला कर के घायल कर दिया गया हमला करने के बाद दो व्यक्ति फरार होने में सफल हुए और एक हमलावर को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।घायल जय प्रकाश को परिजन आरोग्यम अस्पताल मडियाहूं ले गए जहा से डॉक्टर ने रेफर कर दिया तदपश्चात वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए घायल की हालत गंभीर है । जानकारी के अनुसार जयप्रकाश ३ भाई थे प्रेम प्रकाश ,प्रदूम प्रकाश और जय प्रकाश जिसमे से दोनो बड़े भाई का देहांत पहले ही हो चुका था और आज जयप्रकाश के ऊपर जान...

गिरफ्तारी न होने पर लेखपाल संघ ने दिया धरना

चित्र
 लेखपाल के ऊपर हमले में गिरफ्तारी न होने पर संघ ने दिया धरना चार दिन बाद पुलिस की पहुंच से दूर आरोपी बदलापुर जौनपुर स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को राजस्व कर्मी यशपाल के ऊपर हुए प्राण घातक हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर संघ ने धरना प्रदर्शन किया । वहीं प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष लालचंद पाण्डेय ने कहा कि जब तक आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन जारी रखने को बाध्य होगा । जानकारी के अनुसार तहसील बदलापुर के कार्यरत लेखपाल यशपाल उच्च न्यायालय के मुकदमें में तहसीलदार द्वारा गठित राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ पैमाइश करके वापस लौट रहे थे । उसी समय उक्त शुभम् आशीष व कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया । जहां गंभीर रूप से घायल हो गए हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया । वहीं नामजद तहरीर के आधार पर बदलापुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । लेकिन गुरुवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन कर दिया ।वहीं प्रशासन से मांग करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग किया  है ।देखना है कि बदलापुर पुलि...

शिक्षक हित हेतु संघर्ष को सदैव तत्पर रहेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

चित्र
आज दिनांक 9 /10/ 2023 को BRC महाराजगंज के  पावन प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के जिला संयोजक श्री सत्येंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता व  श्री रामपाल पाल जी के संरक्षण तथा श्री उमा नाथ यादव,श्री चंद्र प्रकाश मिश्रा और जिला सह संयोजक श्री केशव प्रसाद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी विस्तार की बैठक आहूत की गई ।बैठक में महाराजगंज के लगभग सभी शिक्षक व शिक्षिका भाई बहनों ने प्रतिभाग किया।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह जी , श्री रत्नेश सिंह जी व श्री प्रमोद कुमार पासवान जी की देखरेख में समस्त शिक्षकों की सर्वसम्मति से विकासखंड महाराजगंज में निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया। 1 श्री रामसिंह यादव जी अध्यक्ष 2 श्री संदीप सिंह जी महामंत्री 3 श्री विजय कुमार मौर्य जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष 4 सुनील कुमार यादव जी कोषाध्यक्ष 5 श्री उमेश यादव जी संयुक्त मंत्री 6 श्री मिथिलेश यादव जी संगठन मंत्री 7 अभिषेक मिश्रा जी उपाध्यक्ष 8 सुनील कुमार जी उपाध्यक्ष 9 लालजीत सिंह जी उपाध्यक्ष 10 श्रीमती प्रतिमा सिंह जी उपाध्यक्ष महिला ...

शट डाउन के बावजूद विजली चालू करने पर लाइनमैन की मौत रोड जाम

चित्र
 ब्रेकिंग, करंट से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, हंगामा  बरईपार, जौनपुर  शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनो, ग्रामीणों ने बरईपार सिकरारा मार्ग जाम कर दिया है। सिकरारा थाना क्षेत्र के महेशपुर खपरहा गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय सेमरी ग्राम सभा सुबह करीब 8:15 बजे हाईटेंशन लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े थे। कुछ समय बाद ही लाइन में करंट आने से उनकी की मौत हो गई और शव लटक गया। ग्रामीणों ने शव को उतारा साथ ही  उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए है। मौके पर चौकी प्रभारी भीलमपुर ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर डटे हुए, परिजन शव पोस्टमार्टम हेतु देने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। संविदा लाइनमैन मां-बाप का इकलौता पुत्र एवं 

धोखाधड़ी के मुकदमे में बस्ती पुलिस ने गांव में कराई मुनादी

चित्र
 धोखाधड़ी के मुकदमे में बस्ती पुलिस ने गांव में कराई मुनादी  महाराजगंज(जौनपुर)  धोखाधड़ी के मुकदमे में वारंट कटने के बावजूद आरोपी के न हाजिर होने पर बस्ती पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी। बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित हलुआपार निवासी पुष्पराज पाल ने न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बर्जी खुर्द निवासी महेंद्र सिंह से उसके पारिवारिक संबंध है। इस गांव का महेंद्र सिंह का रिश्तेदार 24 दिसंबर 2021 को मेरे घर आया। मुंबई में 1 बीएचके फ्लैट 40 लाख में दिलाने की बात कह कर मुझसे ₹700000 एडवांस मांगे। मैंने जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बर्जी खुर्द निवासी आयुष कुमार सिंह के कहने पर आईडीबीआई बैंक स्थित उसके खाते में अपने स्टेट बैंक के खाते से चार लाख ₹10000 24 दिसंबर 2021 को आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पुनः 13 फरवरी 2022 को आयुष कुमार सिंह के फोन पर तस्दीक करने के बाद 290000 रुपए नगद एक व्यक्ति को दिए गए।लेकिन बाद में आयुष कुमार सिंह फ्लैट देने से मुकर गए।पैसा मांगने पर मुझे जान से ...

गांधी जयंती पर बच्चों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ

चित्र
 गांधी जयंती पर छात्रों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ सत्यअहिंसा प्रेम सफलता के सूत्र तेजी बाजार(जौनपु र) गांधी जयंती के अवसर पर जीएस इंटरनेशनल स्कूल गैरी कला , चिल्ड्रेन स्कूल आफ आर्ट महराजगंज में छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  जीएस इंटरनेशनल स्कूल गैरी कला में छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा सत्य अहिंसा और प्रेम जीवन में सफलता के मुख्य सूत्र हैं। गांधी जी ने अहिंसा के द्वारा ही भारत को आजाद कराया था। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। हिंसा आतंकवाद विनाश का प्रमुख कारण है।ऐसे में हम अहिंसा अपना कर जीवन में उन्नति व शांति के शिखर तक पहुंच सकते हैं। चिल्ड्रन स्कूल आफ आर्ट में आयोजित कार्यक्रम में बदलापुर चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह ने कहा स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल बिंदु है। स्वच्छ पर्यावरण हमें डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड पीलिया जैसी घातक बीमारियों से बचाता है। इस दौरान छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह सहित अनेको अध्यापक व अभिवावक मौजूद रहे।