कलेक्टर के ऊपर दर्ज हुआ जालसाजी का मुकदमा
कलेक्टर के ऊपर दर्ज हुआ जालसाजी का मुकदमा महराजगंज (जौनपुर) लोन दिलाने के नाम पर पीड़ित के बैंक खाते से लाखों का लेनदेन करने पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के कलिजरा निवासी राजकुमार गौतम उर्फ कलेक्टर ने महराजगंज थाना क्षेत्र के घुसकुरी गांव में 22 जनवरी 2023 को सहज जन सेवा केंद्र खोला था। इस संदर्भ में मकान मालिक गोपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया ₹700 प्रति माह में मैंने अपना कमरा किराए पर कलेक्टर को सहज जन सेवा केंद्र चलाने के लिए दिया था। वह लोगों से लोन दिलाने की बात करता था। मैंने भी लोन दिलाने को कहा तो मेरा आधार कार्ड एवं भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक ले लिया।बाद में मुझे पता चला कि मेरे खाता नंबर पर बाहर से पैसा मंगा कर निकालता है। जांच कराने पर इसकी पुष्टि हुई तो मैंने अपनी पासबुक वापस मांगा,कमरा खाली करने का दबाव बनाया तो 15 फरवरी को बिना बताए ही वह भाग गया। मेरे खाते में कलेक्टर द्वारा फर्जी तरीके से लगभग एक लाख का लेनदेन किया गया है। उसकी जांच करवाई जाए। ऐसे में महराजगंज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा वृहस्पति...