संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध संबंधों के शक में पति ने उड़ाई पत्नी की गर्दन

चित्र
 अवैध सम्बन्धी के शक में पति ने पत्नी उड़ाई गर्दन, गिरफ्तार  जौनपुर  कोतवाली के चौकी सराय पोख्ता स्थित तारापुर कालोनी में एक पति का शैतान  रूप देखने का मिला पति ने पत्नी के किसी और मर्द से संबंध के शक में गंडासे से काटकर उसकी गर्दन उड़ा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर से फरार हो गया। बिस्तर पर शव पड़ा था और हर तरफ खून फैला था। जिस किराए के घर में दोनों रहते थे उसके मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अयोध्या निवासी अफजल जौनपुर में ऑटो रिक्शा चलाता है। 15 दिन पहले ही वो अपनी पत्नी अकिला (32) को लेकर जौनपुर आया। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तारापुर कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे। अफजल को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और मर्द से है। इसे लेकर दोनों में आए दिन विवाद भी होता था। आज गुरुवार की सुबह अफजल रोजाना की तरह ऑटो लेकर सुबह से घर से निकल गया। वह दोपहर के समय अचानक ऑटो लेकर घर आ गया। कमरे में पहुंचा और पत्नी के गर्दन पर गंडासे से वार ...

बेटी की आबरू बचाने को मां बनी चण्डी, पति को उतारा मौत के घाट

चित्र
 बेटी की आबरू बचाने के लिए पत्नी बन गई चण्डी पति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट झांसी।उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मां ने बेटी की आबरू बचाने के लिए मदर इंडिया बन गई।उसने अपने ही हाथों अपना सुहाग उजाड़ लिया।मां अपनी बेटी के साथ शराबी शराबी पति को तब तक पीटती रही जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।पति की मौत के बाद मदर इंडिया बनी पत्नी का गुस्सा शांत हुआ तो शव से लिपट कर रोने लगी।बेटी और मां की रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा हो गए।हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पत्नी को हिरासत में ले लिया। दर‌असल घटना जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भजनवारा गांव की है। यहां काशीराम की पत्नी और बेटी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,जिसके बाद हत्यारोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या के पीछे का जो कारण बताया उसे सुनकर सभी हैरान हो गए। काशीराम की हत्यारोपी पत्नी ने बताया कि उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से उसका पति काशीराम शराब पीकर हर दिन मारपीट करता था।घर में पैसों और छोटी-छोटी बातों के लिए अक्सर ल...

पवन पाठक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित

चित्र
 पवन पाठक  सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित महाराजगंज/जौनपुर  महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हुपुर केवटली निवासी पवन पाठक पुत्र लालता प्रसाद पाठक का चयन लोअर पीसीएस के सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ जिससे परिजनों और क्षेत्रिय लोगो ने मिठाई बाटकर खुशियां मनाई। गुरूवार परिणाम की सूचना मिलते ही परिजनों ने खुशी छा गई । इनकी प्रारंभिक शिक्षा महराजगंज प्राथमिक विद्यालय,2007 में ग्रेजुएट सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर से करने के बाद प्रयाग में रहकर तैयारी कर रहे थे ।

खड़े होकर पानी पीने से किडनी पाचन तंत्र पर पड़ता है बुरा प्रभाव

चित्र
 खड़े होकर पानी पीने के नुकसान   जब आप खड़े होकर पानी का सेवन करते हैं तो किडनी को पानी का फिलटरेशन में करने में सहायता नहीं मिलती है। अक्सर किडनी और ब्लैडर में अशुद्धियां रहती हैं जो मूत्र पथ विकार पैदा कर सकती हैं।   यह आपके लिए एक बड़ा आघात के रूप में आ सकता है यदि आप खड़े होकर पानी का सेवन करते हैं, इससे आप आगे चलकर गठिया और जोडों के रोग से प्रभावित हो सकते हैं।   आयुर्वेद में यह उल्लेख किया गया है कि नीचे बैठेकर सीप-सीप करके पानी का सेवन किया जाना चाहिए। यह पानी के आवश्यक अनुपात के साथ मिलकर शरीर में एसिड स्तर को ठीक से पतला करने में मदद करता है।   खड़े होकर पानी पीने से आप पेट की समस्याओं को न्यौता देते हैं। इस तरह से आप लंबे समय के पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे। क्योंकि यह पेट की दीवार और जठरांत्र संबंधी पथ को नुकसान पहुंचाते हैं।    जब आप खड़े होकर पानी का सेवन करते हैं तो शरीर तंत्रिका तनाव का कारण बनती है। लेकिन जब आप बैठकर पानी पीते हैं तो आपकी इंद्रियों को शांति मिलती है। इसके अलावा खड़े होकर पानी पीने से अल्सर और हर्टबर्न की समस...

कैंसर और हृदय रोगों से लड़ने में कारगर है काला अंगूर

चित्र
 ☘️ *_काला अंगूर : प्रकृति प्रदत्त रस की खान केंसर नाशक रूपनिखारक वजन सुधारक जानिए इसके काला अंगूर वास्तव में प्रकृति प्रदत्त एक आयुर्वेद दवा से कम नही है क्या आप जानते हैं, काले अंगूर के लाभ, जानिए यहां 1 काले अंगूर अल्जाइमर के मरीजों के लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद रेसवेराट्रोल नामक तत्व अल्जाइमर से लड़ने में बेहद प्रभावकार है, साथ ही यह न्यूरो डि-जनरेटिव डिसीज में भी काफी फायदेमंद होता है। 2 इसमें फ्लेवेनॉइड्स के अलावा ऐसे कई तत्व मौजूद हैं जो हृदय रोगों से लड़ने में मददगार साबित होते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट अटैक, रक्त का थक्का जमना और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से लड़ने में सक्रिय भूमिका निभाता है।   3 अगर आप वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं, तो काले अंगूर का सेवन आपकी यह समस्या हल कर सकता है। यह रक्त में कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को रोकता है और मोटापे के अलावा अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाता है। 4 शरीर में यूरि‍क एसिड का स्तर अधि‍क होने पर काले अंगूर का सेवन फायदेमंद होगा। यह शरीर में यूरिक एसिड के बढ़े हुए स्तर को कम करता है जिससे किडनी पर भा...

5 दिनों बाद भी घर वापस नहीं लौटा मंदबुद्धि किशोर

चित्र
 5 दिनों बाद भी घर वापस नहीं लौटा मंदबुद्धि किशोर महराजगंज (जौनपुर) 5 दिनों पूर्व घर से गायब मंदबुद्धि किशोर के घर वापस न लौटने पर स्वजनों ने किया पुलिस को सूचित। मानापुर गांधीनगर निवासी राजनारायण शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र राजू शर्मा 2 फरवरी बृहस्पतिवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया।काफी खोजबीन के बाद भी जब स्वजनों को उसका पता नहीं चला तो राजू शर्मा की मां कल्पना शर्मा की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। राजू शर्मा की लंबाई 4 फुट रंग सावला है।वह काला टीशर्ट व काला लोअर पहन कर घर से बृहस्पतिवार को निकला है। यह किसी व्यक्ति को मिले तो महाराजगंज पुलिस 945440 3623 एवं 9161602082/8429352070 पर सूचित करें।