नीम की पत्ती,अजवाइन एक्जीमा त्वचा रोग में असरकारक
नीम की पत्ती,अजवाइन एक्जीमा त्वचा रोग में असरकारक 🌻1.नीम के कोमल पत्तों का रस निकालकर उसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीने से खून साफ होकर खून की खराबी से होने वाले सारे रोग दाद, खुजली, फुंसियां आदि नष्ट हो जाते हैं । 🌻2.नीम के पत्तों को पानी में उबालकर एक्जिमा को साफ करें । फिर उस जगह पर नींबू का रस और तुलसी के पत्तों को पीसकर लेप करने से एक्जिमा रोग ठीक हो जाता है । 3. अजवायन को पानी के साथ पीसकर लेप करने से एक्जिमा कुछ दिनों में ही समाप्त हो जाता है । 4. नारियल के तेल और कपूर को अच्छी तरह मिलाकर एक्जिमा वाले स्थान पर लगाने से एक्जिमा का रोग दूर हो जाता है ।