संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीम की पत्ती,अजवाइन एक्जीमा त्वचा रोग में असरकारक

चित्र
 नीम की पत्ती,अजवाइन एक्जीमा त्वचा रोग में असरकारक  🌻1.नीम के कोमल पत्तों का रस निकालकर उसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीने से खून साफ होकर खून की खराबी से होने वाले सारे रोग दाद, खुजली, फुंसियां आदि नष्ट हो जाते हैं । 🌻2.नीम के पत्तों को पानी में उबालकर एक्जिमा को साफ करें । फिर उस जगह पर नींबू का रस और तुलसी के पत्तों को पीसकर लेप करने से एक्जिमा रोग ठीक हो जाता है । 3. अजवायन को पानी के साथ पीसकर लेप करने से एक्जिमा कुछ दिनों में ही समाप्त हो जाता है । 4. नारियल के तेल और कपूर को अच्छी तरह मिलाकर एक्जिमा वाले स्थान पर लगाने से एक्जिमा का रोग दूर हो जाता है ।

आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा आवश्यक

चित्र
 अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के साथ संस्कार दे - लाल बहादुर  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न महाराजगंज  क्षेत्र के दुगौली नाहरपुर स्थित चिल्ड्रेन स्कूल ऑफ आर्ट के प्रांगण में शुक्रवार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ । छात्र छात्राओं ने लोकगीत, नृत्य,देश भक्ति गीत,प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा । और कहा शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा और संस्कार पर ध्यान दें जिससे विकास संभव है । विशिष्ट अतिथि राजा जय बाबा सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठ शाला माता पिता है ।कांग्रेस नेता प्रमोद के सिंह ने अभिभावकों को शाल भेंट कर सम्मानित किया । प्रबंधक प्रदीप के सिंह द्वारा आगंतुकों को आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह अध्यक्षता प्रमोद सिंह ने किया ।मौके पर सत्य नारायण सिंह, सुभाष सिंह, सहित शिक्षक ,छात्र और अभिभावक रहे ।

सम्राट अशोक की मनाई गई जयंती

चित्र
 सम्राट अशोक मनाई गई जयंती  --------------------------------------- तेजी बाजार के सरायविभार ग्राम पंचायत में मौर्य बस्ती के नेतृत्व में सम्राट अशोक की 2327 वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के तौर पर कप्तान(सिद्धान्त) ने सम्राट अशोक के गौरवशाली इतिहास पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। महान दल के वरिष्ठ नेता सभाजीत मौर्य,प्रधान जगदीश उपाध्याय ने भी कॉर्यक्रम को संबोधित किया। कप्तान(सिद्धान्त) के संचालन में इस कॉर्यक्रम में सुनील मौर्या, राकेश मौर्या,लक्ष्मण मौर्या, डा०वीरेन्द्र मौर्य,प्रवीण मौर्य,श्रीचन्द मौर्य सहित सैकड़ों मौर्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

तीन अप्रैल को लखनऊ महारैली में शामिल होंगे मनरेगा कर्मी

चित्र
तीन अप्रैल को लखनऊ महारैली में शामिल होंगे  मनरेगा कर्मी  अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आगामी 3 अप्रैल 2023 को लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले अधिकार दिलाओ महारैली के संबंध में विकासखंड महाराजगंज के समस्त मनरेगा कर्मियों की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता वाराणसी मंडल के मंडल संयोजक लक्ष्मी नारायण चौरसिया तथा संचालन संतोष मिश्र ने किया।  बैठक को संबोधित करते हुए मंडल संयोजक श्री लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना के अंतर्गत 42000 संविदा कर्मी अल्प मानदेय पर 15 वर्षों से तैनात हैं लेकिन चुनावी वादा घोषणाएं किए जाने के बाद भी मनरेगा कर्मियों को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है विधानसभा चुनाव 2017 से पूर्व 3 अप्रैल 2016 को झूलेलाल मैदान लखनऊ में तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों के साथ अधिकार दिलाओ रैली तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में की थी जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियो...

आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारों का ज्ञान आवश्यक

चित्र
 आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारों का ज्ञान आवश्यक  सुजानगंज(जौनपुर) प्रणवम स्कूल ऑफ आर्ट में आधुनिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक ज्ञान के विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए आत्मीय विद्या धाम आनंद गुजरात से पधारे भगवान स्वामीनारायण के संत सर्व दर्शन स्वामी एवं प्रभु दर्शन स्वामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा  आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं आध्यात्मिक ज्ञान की शिक्षा भी आवश्यक है। बगैर आध्यात्मिक ज्ञान के हमारी युवा पीढ़ी नशे की लत हिंसा अनाचार आदि अनेकों दुर्गुणों का शिकार हो रही है। ऐसे में परिवार की मर्यादा संस्कार सब कुछ  तार - तार हो रहे हैं।इससे बचने के लिए हमें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारों व आध्यात्मिक ज्ञान की शिक्षा भी अनिवार्य रूप से देनी होगी। तभी हमारा युवा व्यसन एवं दुर्गुणों से मुक्त होगा,परिवार व समाज को एक नई दिशा मिलेगी। स्वामी हरिप्रसाद स्वामी जी महाराज ने एक लाख से अधिक व्यसन मुक्त युवाओं की टीम तैयार की है।प्रबोध जीवन स्वामी महाराज भी इस दिशा में आगे कार्य कर रहे हैं। जब हमारा युवा व्यसन मुक्त होगा तो उस वह पूरी तरह से सुखी ह...

राष्ट्रीय सेवा योजना से विकसित होती है सेवा भावना

चित्र
 राष्ट्रीय सेवा योजना से विकसित होती है सेवा भावना   तेजी बाजार(जौनपुर) जीएस महाविद्यालय गैरी कला में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के  कार्यक्रम मे छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर से छात्रों में सामूहिकता देश सेवा की भावना का विकास होता है। इससे छात्र स्वच्छता,पर्यावरण समाज सेवा हेतु कार्य करने को तत्पर होता है।इस दौरान शिविरार्थियों ने हैदरपुर बाजार में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक किया। छात्रों को प्राकृतिक आपदा भूकंप बाढ़ आग आदि से बचाव के गुण बताए गए। छात्रों ने जी एस इंटरनेशनल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय गैरी कला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों द संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी कंचन वर्मा, प्रधानाचार्य अजय कुमार,प्राचार्य कमल नयन चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।