किसान एकता मंच ने किया ध्वजारोहण, जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष का एलान
किसान एकता मंच ने किया ध्वजारोहण जनसमस्याओं हेतु संघर्ष का ऐलान महराजगंज/जौनपुर किसान एकता मंच ने लोहिंदा चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक पर किया ध्वजारोहण। जन समस्याओं के निराकरण हेतु किया संघर्ष का ऐलान। किसान एकता मंच संयोजक कृष्णा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह स्मारक पर ध्वजारोहण के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा किसान एकता मंच लोहिंदा वंधवा मार्ग की टूटी सड़क बिजली कटौती, बेसहारा पशुओं द्वारा फसल नष्ट करना, खाद की कालाबाजारी आदि जन समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में यदि प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो फिर किसान एकता मंच संघर्षव आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान ब्रह्म जीत यादव, शार्दुल सम्राट सिंह,प्रमोद शुक्ला,सभाजीत मौर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।