संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसान एकता मंच ने किया ध्वजारोहण, जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष का एलान

चित्र
 किसान एकता मंच ने किया ध्वजारोहण जनसमस्याओं हेतु संघर्ष का ऐलान महराजगंज/जौनपुर किसान एकता मंच ने लोहिंदा चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक पर किया ध्वजारोहण। जन समस्याओं के निराकरण हेतु किया संघर्ष का ऐलान। किसान एकता मंच संयोजक कृष्णा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह स्मारक पर ध्वजारोहण के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा किसान एकता मंच लोहिंदा वंधवा मार्ग की टूटी सड़क बिजली कटौती, बेसहारा पशुओं द्वारा फसल नष्ट करना, खाद की कालाबाजारी आदि जन समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में यदि प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो फिर किसान एकता मंच संघर्षव आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान ब्रह्म जीत यादव, शार्दुल सम्राट सिंह,प्रमोद शुक्ला,सभाजीत मौर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप का प्रयास,पांच गिरफतार,एक फरार

चित्र
 बदमाशों ने किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म का प्रयास, पांच गिरफतार,एक फरार जौनपुर    आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुस एक किशोरी का अपरहण कर किया गैंगरेप का प्रयास।शोर सुनकर  दरिंदें हुए फरार। पांच बदमाश गिरफतार एक फरार।  मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात वह अपने पति व बेटी के साथ घर के बरामदे में  सो रही थी। पुरानी रंजिश को लेकर छह युवक घर पहुंचकर बेटी को बेहोश कर  गन्ने के खेत में उठा ले गए। जहां सभी ने छेड़खानी करते हुए गैंगरेप की कोशिश की। बेटी के चिल्लाने पर घरवाले खेत में पहुंचे तो दरिंदे गालियां देते हुए भाग निकले। लोकलाज के भय से पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत नही किया तो बेखौफ बदमाशों ने पूरे मामले का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गयी ।उधर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अफसर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो घटना की पुष्टि होने पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह के ...

उत्तम संस्कारों की शिक्षा आवश्यक एसडीम

चित्र
 छात्रों को संस्कारों की शिक्षा आवश्यक महाराजगंज /जौनपुर चिल्ड्रन स्कूल ऑफ आर्ट मैन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में छात्रों अभिभावकों को संबोधित करते हुए एसडीएम बदलापुर अर्चना ओझा ने कहा छात्रों को अच्छे संस्कारों की शिक्षा आवश्यक है तभी भावी आदर्श नागरिक का निर्माण हो सकेगा। एक समृद्ध भारत के निर्माण में मदद मिलेगी। प्राकृतिक संतुलन हेतु पौधारोपण आवश्यक महराजगंज/जौनपुर  चिल्ड्रन स्कूल ऑफ आर्ट में  आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी बदलापुर अर्चना ओझा ने कहा पौधरोपण प्राकृतिक संतुलन कायम किया जा सकता है। पौधे लगाने के बाद बड़े होने तक उसकी देखभाल भी आवश्यक है। शुद्ध आक्सीजन की आपूर्ति व मानव जीवन की सुरक्षा हेतु पौधरोपण आवश्यक है।सभी उपस्थित लोगों को पांच पांच पौधे लगाने एवं उनके देखभाल की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रदीप सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

सहकारी समिति सभापति निर्विरोध निर्वाचित

चित्र
 सहकारी समिति सभापति निर्विरोध निर्वाचित तेजी बाजार(जौनपुर) सहकारी साधन समिति भटौली गोठवा के सदस्यों की बैठक में लालता प्रसाद को सभापति व अमरनाथ को उपसभापति के पद पर चुना गया। सभापति एवं उपसभापति पद पर मात्र एक नामांकन होने पर दोनों को चुनाव अधिकारी अरुण शुक्ला ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस दौरान सचिव नरसिंह यादव,बलबीर गौड,जय सिंह,राम अवध सरोज, रामसूरत,अशोक कुमार आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।